Akhilesh Yadav Vs Mayawati: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) में बहुत कम समय बचा हुआ है। सभी पार्टियों (opposition parties) किसी न किसी तरीके वोटरों को लुभाना चाहती हैं। यूपी में अखिलेश ने गठबंधन (akhilesh yadav on india alliance) का दामन थाम लिया है। वहीं मायावती (mayawati) ने अकेले ही चुनाव (election 2024) लड़ने का निश्चय कर लिया है। इस बीच दोनों को बीच सियासी (up politics) बयानबाजी चल रही है, ऐसे में इससे किसको होगा फायदा….