2024 में UP में BJP का मिशन 80/80, 60 लोकसभा सीटों पर प्लान क्या है, जहां अभी नहीं लहरा रहा है भगवा?

BJP Minority Morcha: बीजेपी(bjp) के प्लान के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता इन 60 सीटों में 5,000 ऐसे लोगों की पहचान करेंगे, जो पीएम मोदी(pm modi) और उनकी कल्याणकारी योजनाओं की तारीफ करते हैं. (BJP Plans Mega Minority Outreach) बीजेपी(bjp) ने अभी से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव(loksabha election) के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) के निर्देश के बाद पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय में पहुंच

बनाने का मेगा प्लान बनाया है. इसके लिए बीजेपी(bjp) ने 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 60 लोकसभा(lok sabha) क्षेत्रों की पहचान की है, जहां अल्पसंख्यक आबादी 30 फीसदी से ज्यादा है.

और पढ़ें