Jammu-Kashmir Reservation: जम्मू-कश्मीर में आरक्षण की नई नीति को विवाद बढ़ता हुआ दिख रहा है…कई राजनेता और हजारों की संख्या में छात्र सीएम उमर अब्दुल्ला (cm omar abdullah) के घर के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं…इस प्रदर्शन में खुद उमर अब्दुल्ला के बेटे भी शामिल हुए…ऐसे में इस बात का डर सताने लगा है कि… कहीं मणिपुर (manipur hinsa) की तरह आरक्षण को लेकर जम्मू-कश्मीर में भी हिंसा शुरु ना हो जाए… क्योंकि वहां पर भी आरक्षण को लेकर ही बवाल शुरू हुआ था… इस नए आरक्षण के नीति को लेकर वहां की विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन कर रही है… हालांकि इस नीति को इस साल के शुरुआत में उपराज्यपाल के नेतृत्व वाले प्रशासन ने लागू किया था…
