Israel US Relationship: 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले(israel hamas war) के बाद से ही वहां जंग जारी है…फिलिस्तीन और इजरायल(israel palestine news) के बीच जंग के 30 दिन पूरे हो चुके लेकिन ये जंग खत्म होते नहीं दिख रहा है… इस जंग में कई अरब देश भी धीरे-धीरे अब शामिल हो रहे हैं… इजरायल की ओर से गाजा पर लगातार हमले किए जा रहे हैं… जिसका विरोध कई देश कर चुके हैं… इसके बावजूद भी अमेरिका इजरायल(us israel relations) के साथ खड़ा है…और गाजा पर इजरायली हमले में अमेरिका ने किसी भी तरह की दखलंदाजी से इनकार कर दिया है… और इसे इजरायल की रक्षा का अधिकार बताया है… इसके अलावा अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने इजरायल को सैन्य सहूलियत देने के लिए 14.5 अरब डॉलर के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी…यही नहीं पिछले दिनों यूएनएससी में अमेरिका ने इजरायल के समर्थन(israel supporters) में अपने वीटो का इस्तेमाल किया है…करीब 1948 के बाद 50 बार अमेरिका यूएनएससी में अपने वीटो का इस्तेमाल इजरायल के समर्थन में किया है… ऐसे में अब सवाल ये हैं कि…जो अमेरिका बिना फायदे का किसी देश से दोस्ती नहीं करता…वो इजरायल(israel) के लिए इतना क्यों कर रहा है… तो आइए जानते हैं इसी सवाल का जवाब इस रिपोर्ट में…