Right To Repair Law: क्या है राइट-टू-रिपेयर कानून और इसके फायदे | How to Use Right to Repair

Right To Repair Law: इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स और फर्नीचर के जैसे सामान को खरीदने के बाद खामी निकलने पर कंपनियां अपना पल्ला झाड़ लेती है…और साथ ही अपने ही सर्विस सेंटर(service centre) सर्विस कराने का के लिए बाध्य करती हैं… ऐसे मामलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने’राइट टू रिपेयर’ (right to repair law) कानून लाई है… जानिए, इससे उपभोक्ताओं को कैसे राहत मिलेगी…