G20 Summit 2023:भारत की राजधानी नई दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 Sammelan) का आज यानी 10 सितंबर को दूसरा दिन है…इस सम्मेलन को लेकर भारत सरकार काफी उत्साहित थी… और इस आयोजन के लिए करीब 4 हजार 254 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं…लेकिन इस आयोजन का पहला दिन भारत के लिहाज से सफल रहा है… इस शिखर सम्मेलन में 112 मुद्दों पर सहमति बनी… G20 के नई दिल्ली घोषणा पत्र (New Delhi Ghoshnapatra) पर सर्वसम्मति से लागू करने का प्रस्ताव पास हो गया है… इसे भारत की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है… इसे ‘नई दिल्ली डिक्लेरेशन’ ( New Delhi Declaration) का नाम दिया गया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में भारत इसे क्यों मान रहा है अपनी कामयाबी और क्या है नई दिल्ली डिक्लेरेशन ( New Delhi Declaration) …