Bharatpol: भारत में रोज किसी शहर में चोरी,हत्या,स्नैचिंग और इन दिनों तो डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉड (cyber fraud) जैसे खतरनाक क्राइम होने लग रहे हैं…क्राइम करने वाले देशों की लिस्ट लंबी है…भारत का स्थान उस लिस्ट में 68वें नंबर पर आता है…सरकारें कानून बनाती हैं लेकिन समय समय पर उन कानूनों में बदलाव भी एक जरूरत हैं…आज उन्हीं कानून की बात करेंगे…देश में अपराध कर विदेश भागने वाले अपराधियों को वापस लाकर सजा दिलवाना आज भी सुरक्षा एजेंसियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है… इसके लिए भारतीय एजेंसियां इंटरपोल (interpol) जैसी एजेंसियों की मदद लेती हैं…लेकिन अब भारत सरकार ने ऐसे अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है…इंटरपोल की तर्ज पर देश में भारतपोल शुरु कर दिया गया है.