Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट में फंसे श्रीलंका को अब तक भारत ने मदद में क्या-क्या दिया है ?

Sri Lanka Crisis| कहते हैं मुश्किल वक्त में दोस्त और दुश्मन की असली पहचान होती है. श्रीलंका (Sri Lanka) इस वक्त एक ऐसे संकट में घिरा हुआ है. जिससे उबरना बहुत बड़ी चुनौती बन गया है और इस वक्त में श्रीलंका के लिए भारत (India) की मदद अहम रोल प्ले कर रही है…एक अच्छे मित्र और पड़ोसी की भूमिका निभाते हुए भारत श्रीलंका (India Sri Lanka) की मदद कर रहा

है…ताकि श्रीलंका की अर्थव्यवस्था का पहिया चलता रहे.

और पढ़ें