एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के पास दो तिहाई, यानी 37 से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने के बावजूद विधानसभा में अलग पार्टी की मान्यता मिलना आसान नहीं है… शिंदे के लिए इस वक्त किसी पार्टी मर्ज करना है सबसे आसान रास्ता है और इसमें सबसे बड़ी संभावना मनसे में देखी जा रही है | राज ठाकरे (Raj Thackeray) से एकनाथ शिंदे ने फोन पर बातचीत की है.