राष्ट्रगान को लेकर क्या कहता है संविधान, राष्ट्रगान से जुड़ी वो बातें जो हर भारतीय को जाननी चाहिए

राष्ट्रगान (National Anthem) जब बजता है, तो हर कोई इसके सम्मान में खड़ा हो जाता है। हमारे अंदर देशभक्ति के जज्बात बहने लगते हैं, सवाल ये है राष्ट्रगान को लेकर संविधान क्या कहता है…. क्या राष्ट्रगान बजते वक्त खड़े न होना या राष्ट्रगान न गाना अपराध है…चलिए आपको उन सवालों के जवाब दिखाते हैं जो हर भारतीय को पता होने चाहिए.