आद‍िपुरुष, द कश्‍मीर फाइल्‍स जैसी फ‍िल्‍मों पर क्‍या बोले मुख्‍तार अब्‍बास नकवी

बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने फ‍िल्‍मों के जर‍िए राजनीत‍ि करने और इससे जुड़े व‍िवाद पर अपनी बात रखी है। जनसत्‍ता.कॉम के कार्यक्रम बेबाक में नकवी ने कहा क‍ि मसाला डालने के चक्‍कर में गरम मसाला डाल देते हैं, ज‍िससे ऐसे व‍िवाद होते हैं।