अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपनी नीतियों को लेकर खूब चर्चाओं में हैं. पहले अवैध प्रवासियों को लेकर उनका एक्शन फिर चीन कनाडा मैक्सिको पर टैरिफ लगाने से उठा बवाल और अब गाजा पर उनका ये बयान दुनियाभर में सुर्खियों में बना हुआ है. विशेषज्ञ मानते हैं बड़ी बहस अब दुनिया भर में शुरू हो सकती है. ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अगर जरूरी हुआ तो अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा कर लेगा. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी के इलाके में अपने सैनिकों को तैनात करेगा।