Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक प्रचार तेज हो गया है। आज पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेस कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा और पैसा बांटने का आरोप लगाया… इस आरोप के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि वो दिल्ली में महिलाओं की दुर्दशा देख रहे हैं… जो केजरीवाल पिछले 11 सालों में नहीं देख पाए…आज एक प्रेस कांफ्रेस कर सीएम आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा,”अरविंद केजरीवाल जिस नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, वहां बीजेपी वोटर कार्ड चेक करके लोगों को पैसे बांट रही है।” सीएम आतिशी ने तो बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा उनके सरकारी बंगले में महिलाओं को 1100 रुपये बांटे जा रहा है…पूरा बयान आपको सुनाते हैं.