Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों (Delhi NCR Schools) को बम से उड़ाने की धमकी(Bomb Threat) मिली है। धमकी ईमेल के जरिए आई है। एहतियात के तौर पर दिल्ली-नोएडा (Delhi Noida) के दर्जनों स्कूलों को खाली कराया गया है। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड (Bomb Squad), डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम पहुंची है। पुलिस (Delhi Police) स्कूल स्टाफ की मदद से सभी बच्चों को उनके घर भेज रही है। वहीं जो मेल आई है उसमें क्या कुछ लिखा है देखिए रिपोर्ट-