झा ने बताया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और अन्य विपक्षी नेताओं को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां 22 जनवरी तक अति सक्रिय रहेंगी – जिस दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे – और आशंका व्यक्त की कि “कुछ भी हो सकता है” देश भर के विपक्षी नेताओं को।
Senior Rashtriya Janata Dal (RJD) leader and Rajya Sabha member Manoj Jha said on Tuesday that central investigation agencies would be hyperactive till January 22 — the day Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the Ram temple at Ayodhya — and expressed apprehension that “anything could happen” to Opposition leaders across the country.