Weather Update Today: करीब महीने भर से भयंकर गर्मी झेल रहे कुछ राज्यों में बिपरजॉय(cyclone biparjoy) का असर दिखने लगा है। राजस्थान(rajasthan) और गुजरात(gujarat) जैसे राज्यों में तूफान ने तबाही जरूर मचाई है लेकिन बाकी राज्यों को गर्मी से निजात मिली है। दिल्ली-एनसीआर(delhi ncr weather) समेत कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। बारिश(rains update) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मौसम विभाग(mausam vibhag) गुड न्यूज लेकर आया है।
