Sikkim Landslide: सिक्किम (sikkim) के मंगन जिले में भारी बारिश (sikkim rains) हो रही है. जिसके कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड (landslide) की घटनाएं सामने आ रही है. मंगन जिले की सड़क बारिश (sikkim rain) की वजह से बह जाने के कारण सैकड़ो पर्यटक फंस गए है.सिक्किम (sikkim) के मंगन जिले में फंसे 1,200 से ज्यादा पर्यटकों को निकालने का काम सोमवार को शुरू हो सकता है.उत्तरी सिक्किम में भूस्खलन (sikkim landslide) के दौरान सड़कों, पुलों और मानव बस्तियों को हुए नुकसान को काफी नुकसान हुआ है.