Weather Update today: मौसम विभाग(mausam vibhag) के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर(delhi ncr) में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। बिजली भी कड़क रही है। इसे प्री-मानसून बारिश माना जा रहा है। देर रात गरज केसाथ शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी जारी है। इससे तापमान(delhi temperature) तो गिरेगा ही लोगों को भी राहत मिलेगी। मौसम विभाग(weather update) के अनुमान के अनुसार पंजाब(punjab), हरियाणा(haryana) व दिल्ली(delhi) में रविवार को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। तेज बारिश का अनुमान है। इससे तापमान में भी गिरावट होगी। मौसम विभाग के कहना है कि अगले कुछ दिन बारिश का सिलसिला रहेगा।