Weather Update: राजस्थान के चूरू (churu temperature today) में पारा 50 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है। अन्य शहरों में भी तापमान 48-49 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। दिल्ली (delhi weather) में भी पारा 50 डिग्री को छूने की ओर है। आईएमडी (imd) ने 29 मई को दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के लिए गंभीर हीटवेव (heatwave) की स्थिति का ‘रेड’ अलर्ट (imd alert) जारी किया है।