Gujarat Floods: गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में 25 और लोगों की मौत हो गई है। इसके चलते राज्य से बारिश और उससे हुई त्रासदी से मरने वाली संख्या 35 हो गई है। वहीं राज्य के कई इलाकों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके चलते प्रभावित क्षेत्रों से करीब 17,800 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन से निकाला गया है। बता दें कि पिछले चार दिनों से राज्य के कई इलाकों में भीषण बारिश हो रही है, जो कि राज्य के लिए आसमान से त्रासदी लेकर आई है। अब तक गुजरात में बाढ़ की वजह से करीब 24 हज़ार लोग विस्थापित हो चुके हैं वहीं 1600 से ज़्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है. कई जगह लोगों को एयरलिफ्ट भी करना पड़ा है। देखें वीडियो।