Weather Forecast: शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की घनी चादर छाई रही। इससे कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को एक्यूआई 371 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप III के तहत प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसमें पांचवी क्लास तक के लिए हाइब्रिड मोड और बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल कारों पर प्रतिबंध, दिल्ली और कुछ एनसीआर जिलों में सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निकायों के लिए अलग-अलग समय, साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण के कामों पर भी बैन रहेगा।