Rajya Sabha: राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पारित हो गया है, 12 घंटे से ज्यादा चली संसद में इस मुद्दे पर काफी मंथन हुआ, पक्ष-विपक्ष के तर्क देखने को मिले। अब इस बिल के सपोर्ट में 128 वोट पड़े हैं, यानी कि एक स्पष्ट बहुमत के साथ इसे पारित करवाया गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। अब इस बिल के पारित होने का मतलब है कि सरकार की रणनीति कामयाब रही है। असल में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि बीजेपी के पास लोकसभा में अपने दम पर बहुमत नहीं थी, ऐसे में समर्थन एनडीए सहयोगियों का चाहिए था। वहां भी सारा खेल जेडीयू और टीडीपी का था क्योंकि दोनों ही पार्टियां मुस्लिम हितैषी मानी जाती हैं। लेकिन सरकार इन दोनों ही अपने सहयोगियों को मजबूती से साथ रखा, इसी वजह से पहले लोकसभा में कोई रुकावट नहीं आई और फिर राज्यसभा का रास्ता भी साफ हो गया।