Temjen Imna Along on Surajkund Mela: बीजेपी (BJP) नेता और नागालैंड (Nagaland) सरकार में मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है सूरजकुंड मेला (Surajkund Mela), जहां स्टॉल लगाने वाली नागालैंड की लड़की से कई आपत्तिजनक सवाल पूछे गए। हरियाणा (Haryana) में नॉर्थ ईस्ट (North East) की लड़की से पूछा गया कि क्या सांप-कुत्ता खाती हो? सैंडी नाम की इस लड़की ने जब मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई तो बीजेपी नेता तेमजेन भड़क उठे और ट्विटर (Twitter) पर अपने मजाकिया अंदाज में विरोध जता दिया।