डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, अफगानियों की अमेरिका में नो एंट्री, ग्रीन कार्ड वालों पर ये एक्शन!

अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी गोलीबारी मामले में एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरी घटना में अमेरिकी नेशनल गार्ड की एक महिला जवान मारा गया था. इस गोलीबारी के बाद अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने अफगान पासपोर्ट धारक लोगों के लिए वीज़ा रोक दिया है. अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने इसको लेकर अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि स्टेट डिपार्टमेंट तत्काल प्रभाव से अफगान पासपोर्ट पर यात्रा

करने वाले यात्रियों के लिए वीज़ा पर रोक लगाता है. स्टेट डिपार्टमेंट अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए सभी कदम उठा रहा है. आपको बता दें कि वॉशिंगटन की गोलीबारी में एक अफगानी नागरिक की पहचान होने के बाद ट्रंप सरकार ने प्रवासियों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की इमिग्रेशन नीति में एक बहुत बड़े बदलाव का ऐलान किया है.

और पढ़ें