Waqf Bill Protest : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के नेतृत्व में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर बड़ा प्रदर्शन हुआ। इस विरोध प्रदर्शन में कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए, जिन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए इस बिल को संविधान विरोधी करार दिया। AIMPLB और विरोधी दलों का कहना है कि वक्फ बोर्ड से जुड़ा यह नया कानून धार्मिक संपत्तियों और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश है। AIMPLB ने आरोप लगाया कि यह बिल वक्फ संपत्तियों पर सरकारी नियंत्रण बढ़ाने का प्रयास है, जिससे उनके धार्मिक स्वायत्तता पर खतरा मंडरा रहा है। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुए। उनका कहना था कि यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन करता है, जो धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है। जंतर मंतर पर जुटे प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर इसे जबरदस्ती लागू किया गया, तो पूरे देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन होंगे। देखिये ये वीडियो और जानिए…