Waqf Bill In Parliament: अनुराग ठाकुर द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर बिना अनुमति के जमीन हड़पने का आरोप लगाए जाने के बाद… राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने पलटवार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की… मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुराग ठाकुर को अपने दावों के समर्थन में दस्तावेजी सबूत पेश करने की चुनौती दी… उन्होंने कहा कि… अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं… तो उन्हें संसद में माफी मांगनी चाहिए और… अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए… राज्यसभा में पहले से ही गरमाए राजनीतिक माहौल के कारण जुबानी जंग और तेज हो गई है…
After Anurag Thakur accused Congress chief Mallikarjun Kharge of grabbing land without permission, the Leader of Opposition in Rajya Sabha hit back, demanding a public apology. Mallikarjun Kharge challenged Anurag Thakur to present documentary proof supporting his claims, stating that if he fails to do so, he must apologize in Parliament and resign from his position.