Ramesh Bidhuri Statement: रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के बोलते समय उनके पीछे बैठे BJP के ही सांसद और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) और हर्षवर्धन हंसते हुए नजर आए। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपने अधिकारिक ‘X’ हैंडल से शुक्रवार (22 सितंबर) को ट्वीट कर कहा कि, ‘प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है. जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गांधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है. PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है. यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है.’