रिलायंस जियो के बाजार में उतरते ही कई कंपनियां दमदार ऑफर दे रही हैं। जिसका असर ये रहा है कि बाजार में कंपनियों के बीच कॉप्टिशन बढ़ता ही जा रहा है। इसी को देखते हुए बाकी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने कस्टमर बेस को बनाने और बचाए रखने के लिए खुद भी नए नए ऑफर पेश किए हैं। जिसमें वोडाफोन मात्र 29 रूपये में पांच घंटे तक असीमित 3जी/ 4जी डेटा
देगा। वहीं पिछले ही हफ्ते रिलायंस जियो ने नया ऑफर पेश किया है जिसके तहत आपको 20% एक्स्ट्रा और मुफ्त डाटा मिलेगा लेकिन इसके साथ एक शर्त है कि आपको यह मोबाइल डाटा मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको एलवाईएफ स्मार्टफोन खरीदना होगा। यह ऑफर कुछ चुनिंदा हेंडसेट के साथ ही है। यह ऑफर प्राइम और नए उपभोक्ता दोनों के लिए खुला है। वोडाफोन ने इस ऑफर के संदर्भ में कहा है कि इस पैक को दिन के किसी भी वक्त सक्रिय किया जा सकता है और इससे रात में एक बजे से लेकर सुबह छह बजे तक असीमित इंटरनेट सर्फिंग की जा सकती है। यह प्लान तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। जियो से टक्कर की हर कंपनी की अपनी अलग रणनीति है। जिसमें अगर आइडिया की बात करें तो महत्वपूर्ण मुंबई सर्किल को शामिल कर देश भर में 4जी सेवा शुरू करने के साथ हीमौजूदा ग्राहकों को 10 जीबी 4जी डाटा मुफ्त देने का ऐलान किया था। नये ग्राहकों के लिये यह पहले तीन महीने के लिये होगा। आइडिया ने एक बयान में कहा कि सेवा 2100 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में है और यह फिलहाल मुंबई सर्किल में 44 लाख ग्राहकों को सेवा दे रही।
… और पढ़ें