Money Laundering: Vivo ने 2014 में भारत के बाहर ₹1 लाख करोड़ से अधिक की रकम भेजी

Electoral Bonds: 2022 में जांच शुरू करने वाले ईडी (ED) ने पिछले साल जुलाई में वीवो-इंडिया (Vivo India) और उससे जुड़े व्यक्तियों पर छापा मारा था, जिसमें चीनी नागरिकों और कई भारतीय कंपनियों से जुड़े एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया गया था। दिल्ली की एक विशेष अदालत के समक्ष बुधवार को दायर आरोपपत्र में ईडी ने राय, गुआंगवेन क्यांग उर्फ एंड्रयू कुआंग,

गर्ग और मलिक को ”भारत से बड़ी रकम” बाहर भेजने के लिए नामजद किया है।

और पढ़ें