दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हुए विवाद पर एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर सुर्खियों में रही। अपनी पोस्ट में गुरमेहर कौर हाथ में तख्ती लिए नजर आती हैं। कौर का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उन्हें तख्ती लिखे हुए दिखाया गया है, जिस पर लिखा है- “पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग
ने उन्हें मारा”। इस तस्वीर को एक बार फिर से शेयर किया जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है। गुरमेहर कौर की तर्ज पर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा- बैट में है दम! #BharatJaisiJagahNahi. सहवाग की तख्ती पर लिखा है- “मैंने दो ट्रिपल सेंचुरी नहीं बनाई है, मेरे बैट ने ऐसे किया।” सहवाग की इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी प्रतिक्रिया दी है। वहीं दूसरी ओर, गुरमेहर ने आरोप लगाया है कि उसे रेप की धमकी मिली रही है। एबीवीपी के खिलाफ चलाए गए गुरमेहर के इस कैम्पेन का सोशल मीडिया पर कुछ लोग सपोर्ट में आ रहे हैं तो कुछ उसका विरोध कर रहे हैं। गुरमेहर का आरोप है कि विरोध में उसके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं और साथ ही उसे रेप की धमकियां भी मिल रही है।
… और पढ़ें