Bahraich News Update: आपस में मिलकर मनाने वाले त्योहार अब नफरत की आग में जल रहे हैं। मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन (durga visarjan) के दौरान देश के अलग-अलग कोनों से हिंसी की खबरें आई हैं। यूपी के बहराइच (bahraich) में नफरत की आग में पूरा शहर ही तबाह हो गया है तो झारखंड (jharkhand) का गढ़वा भी इससे अछूता नहीं रहा, गढ़वा ( Garhwa) में गुस्साए हिंदू लाठी लेकर सड़कों पर उतर आए। वहीं पश्चिम बंगाल (west bengal) के हावड़ा (howrah) के उलबेरिया में भी हिंसा देखने को मिली है।