Vinesh Phogat Welcome: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 (Vinesh Phogat Olympics 2024) में कोई मेडल तो नहीं जीत पाईं, लेकिन इस चैंपियन महिला रेसलर (Wrestler) ने पूरे देश का दिल जरूर जीत लिया। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में हिस्सा लेने के बाद विनेश फोगाट पहले कोलकाता आईं और फिर वहां से दिल्ली (Delhi Airport) पहुंची। दिल्ली पहुंचते (Vinesh Phogat at Delhi Airport) ही अपने का साथ पाकर वो खुद को रोक नहीं पाईं और उनकी आंखों में आंसू नजर आए। जाहिर है उनके साथ जो कुछ हुआ अपने उस दुख को वो छुपा नहीं पाईं और वो फूट-फूट कर रोती दिखीं। विनेश (Vinesh Phogat) के स्वागत के लिए उनके माता-पिता भी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और उनकी मां ने कहा कि मेडल आया या नहीं आया, लेकिन बेटी ने हमारा और पूरे देश का नाम रोशन कर दिया।
Vinesh Phogat India Arrival Live Updates: Vinesh Phogat arrived at the Indira Gandhi International Airport on Saturday following the heartbreak in Paris Olympics where she was disqualified for being overweight after reaching the 50kg final.