Election 2024: लोकसभा (lok sabha election 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं… 20 मार्च से पहले चरण के चुनाव (election 2024) के लिए नामांकन शुरु हो गए हैं… और पीलीभीत सीट (pilibhit seat) पर भी पहले चरण में ही चुनाव होने हैं… लेकिन गजब तो ये है कि इस सीट पर अभी तक NDA और ना ही India ब्लॉक (india alliance) ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है… अभी इस सीट पर भाजपा (bjp) के सांसद वरुण गांधी (varun gandhi) का कब्जा है… लेकिन अभी तक इस सीट पर भाजपा (bjp) द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर भी उन्होंने नामांकन पर्चा खरीदकर ये ऐलान कर दिया कि पीलीभीत सीट (pilibhit lok sabha seat) तो उन्हीं की है… जैसे ही वरुण (varun gandhi) के प्रतिनिधियों ने पर्चा खरीदा तो सियासत में नई चर्चा शुरू हो गई है…. क्या वरुण निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या फिर सपा (samajwadi party) देगी टिकट…