अब हरदोई प्रशासन वैशाली की प्रधानी से जुड़े कामों को लेकर कार्रवाई करने की बात करने लगा है…उधर वैशाली के पिता महेंद्र यादव ने कहा है वैशाली साल में दो बार आकर प्रधान की बैठक करती हैं और फ़ैसले लेती हैं और अगर प्रशासन जांच करवाना चाहता है तो करवा ले….मेरी बेटी ने कोई फ्रॉड नहीं किया