Covid 19 Vaccine Update India: कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम (Corona Vaccinatiob Drive) में तेजी लाने के उद्देश्य से भारत सरकार (Government of India) अपनी वैक्सीन नीति (Vaccine Policy) में बड़ा परिवर्तन कर रही है। इसके तरह हैदराबाद (Hyderabad) की कंपनी बायोलॉजिकल ई (Biological E) द्वारा तैयार किये जा रहे वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक (30 Million Dose) खरीदने का फैसला किया गया है, जिसके लिए 1500 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान (Advance Payment) भी किया जाएगा। इस बीच अमेरिका (USA) की उपराष्ट्रपति (Vice President) कमला हैरिस (Kamala Harris) और भारतीय प्रधानमंत्री (Indian Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के बीच फोन पर बातचीत हुई है। अमेरिका दुनियाभर को 8 करोड़ वैक्सीन डोज (Vaccine Dose) भेजेगा, जिनमें से करीब 70 लाख डोज भारतीय उपमहाद्वीप (Indian Sub Continent) को भी मिलने की संभावना है।