उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हुआ। कार्यक्रम में लगे स्टेज के टूटने से दो दर्जन से ज्यादा लोग, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं, घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। सूचना मिलते ही एसपी और एडिशनल एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब जैन संत की मौजूदगी में आदिनाथ भगवान के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम बड़ौत के जैन कॉलेज फील्ड में आयोजित किया जा रहा था, तभी यह घटना हुई।
