Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल (uttarkashi tunnel ) में 17 दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद घर वापस लौट रहे हैं। दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर के दीपक अपने घर पहुंच गए। जहां उन्होंने बताया कि सुरंग (uttarakhand tunnel) में 17 दिन कैसे थे। दीपक के पिता शत्रुधन राय ने कहा कि बहुत खुशी मिल रही। हमरा बेटा आ गया। सभी 41 लोग टनल (uttarkashi tunnel) से निकल गए। बहुत खुश हैं। प्रधानमंत्री (pm modi) और मुख्यमंत्री (cm pushkar singh dhami) को नमस्कार है। जितने सिपाही लोग बच्चे को निकलाने में सहयोग किए सब लोगों को नमस्कार।
