Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग (uttarkashi tunnel) में फंसे मजदूर मंगलवार की रात जैसे ही बाहर निकले देशवासियों ने राहत की सांस ली। सुरंग (uttarkashi tunnel news) से निकले कुछ श्रमिकों के चेहरों पर मुस्कान थी तो कुछ के चेहरे 17 दिन की परेशानियों के बाद थके हुए दिख रहे थे। सुरंग (uttarakhand tunnel) के बाहर मौजूद लोगों ने जयकारा लगाया और लोगों ने उन एंबुलेंस का स्वागत किया जो श्रमिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ले गईं, जबकि स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटी। वहीं, मजदूरों ने टनल (uttarakhand tunnel) के भीतर बिताए गए समय को याद करते हुए अपने अनुभव बांटे। सुनिए क्या कुछ बोले मजदूर (uttarkashi tunnel majdur)…