Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग (uttarkashi tunnel) में बचाव अभियान में, अंतिम कुछ महत्वपूर्ण मीटरों को साफ करने के लिए “रैट-होल माइनिंग” (rat hole minig) की तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिससे मंगलवार को 41 श्रमिकों (uttarkashi majdur) को सुरक्षित निकाला गया। इस अपरंपरागत विधि में खनिकों को संकीर्ण गड्ढों में उतरना शामिल है, जो एक व्यक्ति के लिए काफी बड़े होते हैं, आमतौर पर कोयला निष्कर्षण के लिए उपयोग किया जाता है। इंडियन एक्सप्रेस (the indian express) ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को करने वाले कुछ खनिकों से बात की और बचाव अभियान (uttarakhand tunnel rescue operation) में अपनाए गए तरीकों पर क्या कहा… सुनिए इस एक्सक्लूसिव ईन्टएरविएव में.