Uttarkashi Tunnel Rescue News: बचावकर्मियों ने मंगलवार को उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग (uttarkashi tunnel) में फंसे सभी 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। बचाव (uttarakhand tunnel rescue) ने उन श्रमिकों के लिए 17 दिनों की कठिन परीक्षा का अंत कर दिया, जो 12 नवंबर को भूस्खलन के कारण केंद्र की महत्वाकांक्षी चार धाम परियोजना (chardham pariyojana) का हिस्सा, सिल्क्यारा सुरंग (silkyara tunnel) के एक हिस्से के ढह जाने के बाद फंस गए थे।