Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग (uttarkashi surang) से 41 फंसे हुए श्रमिकों के सफल और सुरक्षित बचाव (uttarakhand tunnel rescue) के बाद देश ने बड़ी राहत की सांस ली, स्क्वाड्रन इंफ्रा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ Cyriac Joseph ने बताया, जो इस ऑपरेशन (uttarkashi tunnel rescue operation) में प्रमुख रूप से शामिल थे, उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक कठिन मिशन (uttarkashi mission) नहीं था बल्कि ‘मानवता के लिए युद्ध’ था। 16 दिनों के दृढ़ प्रयास के बाद श्रमिकों को सुरंग (uttarakhand surang) से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद एएनआई से बात करते हुए, जोसेफ ने कहा, “यह सिर्फ एक कठिन मिशन नहीं था बल्कि मानवता के लिए युद्ध था। हम इसका हिस्सा बनकर खुश हैं।”