Uttarkashi Tunnel Rescue: सिल्कयारा में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू (uttarkashi tunnel rescue) ऑपरेशन अभी भी जारी है। मंगलवार को हालात का उत्तराखंड (uttarakhand tunnel) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (cm pushkar singh dhamI) मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन (uttarkashi tunnel rescue operation) का जायजा लिया। सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू (uttarakhand rescue) ऑपेरशन की रफ्तार और तेज हो गई है। यह फासला अब केवल 5-6 मीटर का बच गया है। माइक्रो टनल (uttarkashi tunnel ) एक्सपर्ट क्रिस कूपर ने कहा है कि अभी तक 50 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है औ यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कल रात हमारे सामने कोई बाधा नहीं आई थी। यह काफी पॉजिटिव लग रहा है।