Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के सिल्क्यारा टनल में दिवाली वाले दिन 12 नवंबर को 41 मजदूर फंस गए थे… इसके बाद से ही यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है…लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है… मजदूरों के फंसे हुए 15 दिन हो गए हैं…लेकिन अब तक उन्हे निकालने का रास्ता साफ नहीं हो सका है…इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए देश की पांच बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं… बाहर से टनल एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है…इसके बावजूद 15 दिनों से चल रहे इस दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई सफलता नहीं मिली है… अब सुरंग के ऊपर वर्टिकल ड्रिलिंग भी शुरू हो चुकी है… और करीब 30 मीटर से अधिक की खुदाई पूरी कर ली गई है… वहीं, 48 मीटर होरिजेंटल ड्रिलिंग के दौरान जो ऑगर मशीन सुरंग के अंदर डाली गई थी वह पाइप के अंदर फंस गई थी… उसे प्लाज्मा कटर से काटकर पूरी तरह बाहर निकाला जा चुका है…अब इसे रैट माइंनिग के सहारे आगे की खुदाई की जाएगी…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है ‘रैट माइंनिग’ और कैसे होता है इसमें काम…
