Uttarkashi tunnel Rescue: Silkyara Tunnel से लौटे श्रमिकों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने की मुलाकात, लखनऊ में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) ने उत्तर प्रदेश के आठ श्रमिकों से मुलाकात की, जो 16 दिनों तक उत्तरकाशी सुरंग (uttarkashi tuneel) में फंसे 41 व्यक्तियों के समूह का हिस्सा थे। यूपी (up news) के रहने वाले ये श्रमिक उत्तराखंड (uttarakhand news) में संकटपूर्ण स्थिति से बचाए गए लोगों में से थे। सुनिए मजदूरों की ज़ुबानी उनकी कहानी।
