Uttarkashi Tunnel Collapse: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए टनल हादसे (Uttarkashi Tunnel Accident) का निरीक्षण करने घटनास्थल पहुंच गए हैं. वे सुरंग में हुए भू-धसाव का निरीक्षण कर रहे हैं. वे यहां राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे. हादसा होने के बाद से सीएम धामी (CM Dhami) अधिकारियों से लगातार स्थिति की अपडेट ले रहे थे. टनल के अंदर 40 मजदूर फंसे हुए हैं. उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रशासन की टीमें मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं.