Uttarkashi Tunnel Hadsa Latest Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल हादसे (Uttarkashi Tunnel Accident) में रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच कर एक बार फिर रुक गया है। बचाव दल सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को निकालने के बहुत करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन का 13वां दिन है। अब मजदूरों और रेस्क्यू टीम के बीच महज कुछ मीटर की दूरी है। इससे पहले गुरुवार को एक ऐसा वक्त भी आया, जब संभावना बढ़ गई थी कि कुछ ही घंटे में ऑपरेशन पूरा हो जाएगा। प्लेटफॉर्म पर दरारें दिखाई देने के बाद ड्रिलिंग रोकनी पड़ी थी। शुक्रवार को एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. लोहे की छड़ों के कारण ड्रिलिंग में छह घंटे की देरी हुई, उसे गुरुवार सुबह हटा दिया गया। बचाव कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। राज्य सरकार के नोडल अधिकारी ने बताया कि ड्रिलिंग 1.8 मीटर आगे बढ़ गई है। अधिकारियों ने कहा, ड्रिलिंग 48 मीटर तक पहुंच गई है। लेकिन जिस प्लेटफॉर्म पर ड्रिलिंग मशीन टिकी हुई है, उसमें दरारें दिखाई देने के बाद बोरिंग को फिर से रोकना पड़ा।