Uttarkashi Tunnel Accident Live: उत्तरकाशी सुरंग हादसे (Uttarkashi Tunnel Collapse) में फंसे मजूदरों को बचाने में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उत्तरकाशी जिले में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है। मजदूरों तक जल्द से जल्द पहुंचने से पहले उन तक जरूरी सामान पहुंचाना बहुत अहम है और इसी के लिए प्रशासन ने मजदूरों तक एक 6 इंच की पाईप पहुंची है। अब इस पाईप लाईन का इस्तेमाल करते हुए मजदूरों तक पहली बार गर्म खाना पहुंचाया गया है। इस पाईप लाईन के माध्यम से खाने के साथ-साथ पानी, दवाईयां इत्यादी चीजें भी पहुंचाई जाएंगी। 12 नवंबर को यहां की निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग ढह गई थी। इंटरनेशनल टनलिंग और अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन (International Tunneling and Underground Space Association) के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स (Arnold Dix) भी भारतीय बचाव दल का साथ देने के लिए उत्तराखंड पहुंच गए हैं।
