Uttarkashi Rescue:16 दिन से सिल्क्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में 41 मजदूरों के फंसने के बाद उनके परिवारजनों पर जैसे दुख का पहाड़ टूट पड़ा है… उन परिवारों के साथ पूरा देश सभी मजदूरों के सुरक्षित बाहर आने का इंतजार कर रहा है… वहीं इस सुरंग (Uttarkashi Surang) में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के रहने वाले 22 साल के मनजीत भी फंसे हैं… मनजीत के पिता चौधरी भी अपने बेटे के सुरंग में फंसे होने को लेकर काफी परेशान हैं…
