Uttarkashi Rescue: जनसत्ता पर NDRF का वो जवान जो सबसे पहले पहुंचा मजदूरों के पास

Uttarkashi Rescue: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजूदरों को 16 दिन 15 घंटों के बाद सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ कई दिनों से इन्हें बाहर निकालने के लिए दिन रात लगी हुई थी। एनडीआरएफ का जो जवान टनल में सबसे पहले इन मजदूरों के पास पहुंचा, उसने अंदर का क्या हाल देखा, वो सुनिए खुद उसी की जुबानी