Uttarkashi Cloudburst : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आई भारी बाढ़ और भूस्खलन के कारण महाराष्ट्र के 151 पर्यटक धराली इलाके में फंस गए हैं। इनमें से 120 लोगों को ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के सुरक्षित कैंप में रखा गया है, लेकिन 31 लोगों से अब तक संपर्क नहीं हो पाया है। लापता लोग मुंबई, ठाणे, सोलापुर, नासिक, मालेगांव, टिटवाला और अहिल्यानगर के रहने वाले हैं। इलाके में लगातार खराब
… और पढ़ें